महिलाएं अक्सर अपनी बढ़ती उम्र को लेकर परेशान रहती हैं और उन की यही बढ़ती उम्र उनके चेहरे पर नज़र आती है। ज़ाहिर है कि यह फोटोज़ में भी नजर आती है, तो अगर आप ट्रैवल कर रही हैं और उस दौरान तस्वीरें खिंचवाना चाहती हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें ताकि आप फोटो में जवान नजर आएं।

  • मार्केट में मिलने वाले कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में केमिकल्स भारी मात्रा में मिले होते हैं, जिनसे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसके बजाय आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज करें, जो आपकी त्वचा को नुकसान भी न पहुंचाए और आपके लुक को भी निखारें।
  • आपकी ड्रेस जितनी कूल होगी उतनी ही आप जवान नजर आएंगी। अगर आपका शरीर मोटा है, तो आप ढीली-ढाली ड्रेस पहनें और अगर आप स्लिम हैं, तो फिटेड ड्रेस आपको अट्रैक्टिव लुक देगी। साथ ही फैशन का भी ध्यान रखें। अगर आप लेटेस्ट फैशन कैरी करेंगी तो आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा और साथ ही आपकी ड्रेस आपकी पर्सनैलिटी को यंग लुक भी देगी।
  •  ट्रैवल के दौरान आप बूट पहनें। हालांकि इन्हें पहनकर चलना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन यह बूट आपके लुक को हॉट बना देंगे जिससे आप अपनी उम्र से यंग नजर आएंगी।
  • पानी आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है, जिससे ऐंटी एजिंग के साइन कम से कम नजर आते हैं और त्वचा पर चमक बनी रहती है।
No more articles