ठंड में भी गर्म रहने वाले पानी के झरने में नहाने से नही होती है कोई भी बीमारी, आपने अक्सर देखा होगा कि जैसे ही ठंठ का मौसम आता है तो पानी भी ज्यादा ठंठा होने लगता है जिससे लोग नहाने से भी कतराते है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि जहां पर ठंठ के मौसम में भी पानी गर्म रहता हो नही न तो आइए आज हम आपको बताते है ऐसे ही एक आइलैंड के बारे में।
बता दें दक्षिणी ग्रीनलैंड में कुजआल्के स्थित उनारटोक आइलैंड एक ऐसी जगह है जहां का पानी पूरे साल गर्म ही रहता है। इस हॉट स्प्रिंग में बड़ी संख्या में कपल और फैमिली मेंबर्स साथ में नहाने के लिए आते हैं। यह ग्रीनलैंड का एकमात्र हॉट स्प्रिंग है।
1 2