फंगल इन्फेक्शन
क्या आपको इयरफोन इस्तेमाल करते वक्त कभी कान में दर्द फील हुआ है। अगर हां, तो आप समझ सकते हैं कि कान का दर्द कितना तकलीफदेह होता है। एक स्टडी के अनुसार कान दर्द से पीड़ित करीब 7 फीसदी लोग कान में फंगल इन्फेक्शन या फफूंदी की समस्या से परेशान रहते हैं। लिहाजा अगर आप किसी इन्फेक्टेड व्यक्ति के इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह फंगस आपके कान तक भी पहुंच सकता है।

इन्फ्लुएन्जा

अगर किसी व्यक्ति को इन्फ्लुएन्जा है तो इस बात की पूरी संभावना है कि जो उसका इयरफोन इस्तेमाल करेगा उसके कान में भी संक्रमण हो जाएगा। ऐसे में अगर इन्फ्लुएन्जा से पीड़ित कोई व्यक्ति आपका इयरफोन इस्तेमाल करता है तो इन्फ्लुएन्जा का संक्रमण आप तक भी पहुंच सकता है।

फैलते हैं जर्म्स

किसी दूसरे के इयरफोन इस्तेमाल करने से जर्म्स भी ट्रांस्फर हो जाते है। तो ना ही किसी के इयरफोन ले और ना ही किसी को दें।

1 2
No more articles