आज के इस बदलते दौर में भी हमारे देश में लड़कियों के लिए समाज की एक नहीं हज़ार बंदिशे हैं। आप कही अकेले घूम नहीं सकती, शोर्ट ड्रेस पहनकर हर जगह नहीं जा सकती, पार्टी के लिए नाइट आउट नहीं जा सकती, लेट नाइट बाहर नहीं रह सकतीं। ऐसी ही और भी बहुत तरीके की बंदिशें हैं।

लड़कियों के लिए समाज की इन बंदिशों को तोड़ना आसान नहीं होता। लेकिन एक बार जब वो दायरा टूटता है तो उनके सामने सिर्फ खुला आसमान होता है। लेकिन इन बंदिशों को तोड़ने के भी कई तरीके हैं। कोई लड़ने मरने पर उतारू हो जाता है तो कोई अलग पैतरे अपनाकर सब पा लेता है।

1 2
No more articles