स्टील के कूचे की तरह ही एलुमिनियम फॉयल का कूचा बनाकर जले हुए बरतन वगैरह भी साफ किए जा सकते हैं। खासकर कैसरोल डिशेस और कास्ट आयरन बर्तन इससे साफ करेंगे तो उन पर स्क्रैच भी नहीं आएंगे।

जल्दी में हैं और फनल नहीं है तो एलुमिनियम फॉयल को कोन शेप देकर उससे फनल का काम भी लिया जा सकता है। कई बार रिमोट में सेल लगाने की जगह पर एक गैप हो जाता है। इस गैप को एलुमिनियम फॉयल से आसानी से भरा जा सकता है। यह सर्किट पूरा करने का काम कर देते हैं। कैंची की धार तेज करने में भी एलुमिनियम फॉयल सक्षम है। इसे धार पर रगड़कर तो साफ कर ही सकते हैं। फॉयल पर कैंची चलाएंगे तो भी धार तेज होगी।

1 2 3
No more articles