एलुमिनियम फॉयल का ये इस्तेमाल तो आपको भी नहीं पता , एलुमिनियम फॉयल घर की जरूरी चीजों में शुमार है लेकिन अभी भी इसका बेहद सीमित उपयोग ही हो रहा है। ये कुछ उपयोग आपका नजरिया फॉयल के प्रति पूरी तरह से बदल देंगे।
पुताई करते वक्त दरवाजे के हैंडल, स्टॉपर पर रंग न लगे इसके लिए इन्हें फॉयल से ढंक लें। यह आसानी से निकल भी जाते हैं। पेंटर अक्सर इन जगहों पर कागज लगा लेते हैं जो कारगर उपाय नहीं है। बालों पर डाय लगाते वक्त अक्सर आपके चश्में की डंडियों पर भी रंग लग जाता है। एलुमिनियम फॉयल से अगर चश्मे के इस हिस्से को ढंक लेंगे तो बिना टेंशन के डाय लगा सकते हैं। फॉयल को आसानी से एक गीले स्पॉन्ज से पोंछा जा सकता है इसलिए इन्हें ऐसी जगह बिछाया जा सकता है जहां सफाई करना थोड़ा कठिन हो। हेवी ड्यूटी फॉयल से अपने फर्नीचर के पैर को ढंक दें। अब आप ये फर्नीचर कारपेट पर रखेंगे तो कारपेट पर गड्ढे नहीं पड़ेंगे। कारपेट अगर डेलिकेट है तो भी कोई नुकसान नहीं होगा और फर्नीचर का निचला हिस्सा साफ और सुरक्षित भी बना रहेगा।