खूबसूरत और कोमल बालों की चाह किसकी नहीं होती। अगर आप भी चाहते है खूबसूरत और कोमल बाल तो आपको बता दें इसका राज आपके अपने किचन में छिपा है। जी हां, शहद हर किसी की किचन में आसानी से मिल जाता है और शहद को प्राकृतिक कंडिश्नर माना जाता है। शहद के लगाने से बालों का मॉइश्चर बरकरार रहता है। यह आपके बालो को कोमल और सुंदर बनते हैं।

  • जब भी बालों में शैम्पू करें शैम्पू करने के बाद  एक मग पानी में एक कप शहद मिलाएं और इसे मिलाकर इस घोल को धीरे-धीरे बालों पर डालें। अब स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें और फिर पानी से धो डालें।
  • बालों को सॉफ्ट बनाने के लिए एक कप दही में एक चौथाई कप शहद मिलाएं और अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर स्कैल्प पर मास्क की तरह लगाकर करीब 20 मिनट के लिए सूखने दें। 20 मिनट के बाद बालों को धो लें।
  • डैमेज और रूखे बालों को बॉय बॉय बोलने के लिए बालों पर  दूध और शहद का मिश्रण लगाए। आधा कप मिल्क में 2-3 चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को हल्का गर्म करें ताकि शहद दूध में अच्छी तरह से घुल जाए। इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।

 

 

No more articles