3) थोड़ा सा आटा एक कटोरी में लें और उसमें दूध और हल्दी मिला लें। तब तक मिलाएं जब तब पेस्ट ना बन जाए। इसे होठों की ऊपरी सतह पर लगाएं और फिर कुछ देर बाद कपड़े से खींच लें।
4) हल्दी और दूध में कुछ प्राकृतिक गुण होते हैं जो चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में मदद करता है। हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर उसे होठों के ऊपर लगाएं। इसे सूखने तक धीरे-धीरे मसाज करें। मसाज बालों के उगने के उल्टी दिशा की ओर करें, ताकि होठों के ऊपरी बालों की संख्या काम हो सके। आप हल्दी को पानी के साथ मिलाकर भी यह कर सकते हैं। इस नुस्खे को 4 हफ्तों तक लगातार आजमाएं और देखें फायदा।
1 2