आसानी से हटाइये होंठ के ऊपर के अनचाहे बाल! हर स्त्री का सपना होता है कि वह सबसे सुंदर दिखे, लेकिन सुंदरता में कई बार अड़चन बन जाते है होंठों के ऊपर आने वाले बाल जिसे कोई भी स्त्री नही चाहती। इन अनचाहे बालों को निकलाने के लिए महिलाएं क्या-क्या नही करती। इन बालों को हटाने के लिए पार्ल जाती है, दर्द सहती है, लेकिन अब ना तो आपको पार्ल जाने की जरूरत है और ना ही दर्द सहने की जरूरत है, क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए है कुछ घरेलु टिप्स जो इन बालों को हमेशा के लिए कर देंगे दूर।
1) बेसन को हल्दी के साथ घोल लें। इस पेस्ट में थोड़ा सा क्रीम मिलाएं। सूखने दें और फिर बालों के उगने की दिशा के उलट रगड़ें। इसका इस्तेमाल कुछ दिनों के लिए करें और बदलाव महसूस करेंगे।
2) चीनी को एक छोटे पतीले में एक मिनट के लिए गर्म करें। इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। ठंडा हो जाने के बाद इसे होठों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं। फिर एक कपड़े की मदद से उसे खींच लें।