सबसे बड़ा दिया जलाया दुनिया की सबसे छोटी महिला ने।दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति ने दीवाली के मौके पर सबसे बड़ा दीया जलाया। साथ ही लोगों से बड़ी अपील भी की।बेटी को बचाइए उनकी हत्या न करिए। दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे चंडीगढ़ पहुंची। यहां वे जैन मुनि तरुण सागर के निमंत्रण पर सेक्टर-27 स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के 2543वें त्रिदिवसीय निर्वाण महोत्सव में भाग लेने के लिए आईं। इस मौके पर ज्योति आमगे ने सबसे बड़ा दीया प्रज्ज्वलित किया।
साथ ही महाआरती में भी हिस्सा लिया।ज्योति ने कहा कि ‘एक संदेश देना चाहूंगी आप लोगों को, बेटी को बचाइए उनकी हत्या न करिए। बेटी है तो संसार है। बेटी बचेगी तो सृष्टि बचेगी। बेटी घर की रौनक है। परिवार और समाज की रौनक है। मैं प्रधानमंत्री के संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ हूं।’ज्योति आमगे ने कहा कि उनके ऊपर मुनिश्री तरुण सागर जी की बड़ी कृपा है। उनके आशीर्वाद से उनका भी नाम पूरे संसार में है।
आगे पढ़िए-