जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट से कैंसर का ख़तरा, महिला को कंपनी देगी हर्जाना!

जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट से कैंसर का ख़तरा, महिला को कंपनी देगी हर्जाना!

जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट से कैंसर का ख़तरा, महिला को कंपनी देगी हर्जाना! बच्चों के लिए यू तो मार्किट में कई उत्पाद है लेकिन बच्चों के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला जॉनसन एंड जॉनसन उत्पाद इन दिनों मुश्किल में है। दरअसल हाल ही में एक महिला ने जॉनसन एंड जॉनसन उत्पाद की वजह से कैंसर होने का दावा है जिसके लिए कंपनी उस महिला को हर्जाने के तौर पर करीब 468 करोड़ रुपए देने होंगे।

अमरीका की रहने वाली 62 साल की डेबोराह गियानचिनी को इस उत्पाद के इस्तेमाल से कैंसर हो गया है जिसके बाद अमरीका की एक अदालत ने ये आदेश दिया है कि कंपनी को 468 करोड़ का हर्जाना देना होगा।

गियानचिनी की ओर से अदालत में दाखिल अर्जी में जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट बेबी पाउडर के इस्तेमाल से कैंसर होने की शिकायत की गर्इ थी। महिला का कहना है कि 2012 में उसे ओवेरियन कैंसर का पता चला। इलाज कराते वक्त सर्जरी के दौरान डॉक्टर्स को इस पाउडर के पार्टिकल्स मिले। महिला का कहना था कि कंपनी पाउडर की मार्केटिंग हाइजीन प्रॉडक्ट के तौर पर करती रही है।

1 2 3
No more articles