हम इस समय 22वीं शताब्दी में रह रहे हैं और ये शताब्दी पूरी तरह से तकनीक को समर्पित है। मौजूदा दौर में हम फेसबुक, वॉट्सऐप या किसी अन्य मेसेजिंग सर्विस के ज़रिये दोस्तों को न सिर्फ संदेश भेजते हैं बल्कि इमोजी भी लगाकर अपनी-अपनी भावना प्रकट करते हैं। एक नये शौध के मुताबिक़ आप मेसेज में कितना इमोजी इस्तेमाल करते हैं ये बता सकता है कि आप सेक्स के बारे में कितना सोचते हैं।

शोध के अनुसार अगर आप कोई भी टेक्स्ट बिना इमोजी (emoji) के नहीं भेजते हैं तो सेक्स आपके दिमाग़ पर कुछ ज़्यादा हावी हो सकता है। हम आपको बता रहे हैं शोध कैसे किया गया और कैसे निष्कर्ष निकाले गये।

मैच डॉट कॉम ने किया है शोध
ये शोध डेटिंग वेबसाइट मैच डॉट कॉम ने किया है। इसके शोध के मुताबिक वे लोग, जो अपने लगभग हर टेक्स्ट मेसेज में इमोजी का इस्तेमाल करते हैं, उनके दिमाग़ में ज़्यादातर वक़्त सेक्स की बातें भरी रहती हैं। शोध का अहम भूमिका हिस्सा रही हेलेन फिशर ने बताया कि इमोजी इस्तेमाल करने वाले न केवल अधिक सेक्स करते हैं बल्कि डेट्स ख़ूब करते हैं। इनकी शादी की संभावना भी इमोजी का इस्तेमाल कम या बिल्कुल नहीं करने वाले लोगों की तुलना में दोगुनी होती है।

No more articles