बिना जिम मे जाएं इस महिला ने बनाई ऐसी बॉडी की अब…

बिना जिम मे जाएं इस महिला ने बनाई ऐसी बॉडी

बिना जिम मे जाएं इस महिला ने बनाई ऐसी बॉडी की अब…, आपने देश- दुनिया में बहुत ऐसे लोग देखे होगे जो जिम में जाकर अपना पसीना बहाते है और फिर कुछ दिनों के बाद बॉडी बिल्डर बन पाते है। लेकिन एक दुखी मां को फिटनेस के प्रति जागरूकता आई, पर वो कभी जिम नहीं गईं और अब वह बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही हैं।

विक्टोरिया सोमोलान्यी ने कहा कि 11 साल पहले उनके बेटों मैसन और टायलर की जन्म के 24 घंटों के बाद ही मौत हो गई थी और इसके बाद उन्होंने जीवन को दूसरे नजरिए से देखना शुरू कर दिया।

32 वर्षीय विक्टोरिया ने कहा कि उस हादसे की यादें भुलाने के लिए वह ज्यादा खाने लगी। उन्होंने स्वीकार किया कि कई वर्षों तक उन्होंने यही प्रक्रिया अपनाई।

1 2 3
No more articles