अच्छा उससे पहले ये बताइए कि जब आपके दूध के दांत टूट जाते थे तो आपके घरवाले आपसे क्या करने को कहते थे। विदेश में तो टूथ फैरी वाला कोई कॉन्सेप्ट है लेकिन हमारे यहां तो उसे मिट्टी में गड़वा देते थे। लेकिन अब आपको इसे पढ़ने के बाद लगेगा कि यार बचा के रख लिया होता उस दांत को तो अच्छा था।
हालांकि ये परंपरा बेहद पुरानी है लेकिन इस लड़की ने इसे एक नया रूप दिया है। आपको बता दें कि क्वीन विक्टोरिया के पास इंसानी दांतों से बने गहनों का एक पूरा कलेक्शन था। इसमें उनकी बेटी का जो सबसे पहला दांत टूटा था उससे बना ब्रोच भी शामिल है। ये थोड़ा अजीब ज़रूर है लेकिन दांतों को घिस कर इस तरह से परिवर्तित कर दिया जाता है कि वो बेहद खूबसूरत लगने लगते हैं बिल्कुल मोतियों की तरह। डिज़ाईनर Lucie Majerus कहती हैं कि ये अपने शरीर द्वारा तैयार किये गए रत्नों से ही खुद को सजाने जैसा है। तो दोस्तों जब बचपन में हमारे पास इतना बढ़िया ख़ज़ाना तैयार हो ही जाता है तो पैसे क्यों खर्च करें? लेकिन जिनके दांत ख़राब होकर गिर जाते हैं वो इस बारे में बिल्कुल न सोचें!