टीम वर्क का सही मतलब समझना है तो चींटियों से लें सीख!

टीम वर्क का सही मतलब समझना है तो चींटियों से लें सीख। देखने में छोटी सी लेकिन मेहनत और कठिन परिश्रम का सबसे अच्छा उदाहरण होती हैं चींटियां।

कहते हैं अगर जीवन में किसी से कुछ सीखना है तो चींटियों से सीखना चाहिए। नन्ही से चींटी को आपने अपने घर में जरूर देखा होगा बार बार गिरकर भी आगे बढ़ना और कभी ना रुकने का सबसे अच्छी मिसाल होती हैं चींटियां। लेकिन मुसीबत आने पर चींटियों एक साथ एक झुंड में आ जाती हैं जिससे चाहे कुछ भी हो जाये ये बची रहती है।

इसे भी पढ़िये-कटने जा रहे बैल ने मारी कसाई को ज़ोरदार लात!

अनेकता में एकता की सही मिसाल होती है चींटियां मुसीबत में एक दूसरे का साथ नहीं छोडती हैं। एक ऐसी ही रिसर्च हुई चींटी पर कि मुसीबत आने पर चींटियां कैसे बर्ताव करती हैं। कमाल की बात यह हुई की जब चींटियों को मुसीबत महसूस होती है तो वो एक गोलानुमा आकृति मे तब्दील हो जाती हैं ।

1 2 3
No more articles