गोरा बच्चा चाहिए अपनाए ये तरीके। अक्सर पैदा हुए बच्चे रंग दबा होता है लेकिन बुजुर्गों ने ऐसे कई तरीके बताए हैं जिनसे सांवले रंग को निखारा जा सकता हैं। और ये एक दम सुरक्षित तरीका भी होता है। दादी नानी के इन नुस्खों से ना सिर्फ आप नवजात बच्चों के रंग को निखार सकते हैं बल्कि इससे बचपन में ही अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल जाता है। इसलिए कहते हैं बचपन में जितना आप बच्चे की त्वचा को मालिश और उबटन से निखार देंगे उतना अच्छा होता है क्योंकि नवजात शिशुओं की त्वचा नाजुक होती है और आप उसको अगर बचपन में ही जिस तरह जिस ढंग में ढालेंगे उसी तरह बड़े होने पर स्किन का कलर निकलेगा। आज हम आपको शिशु की रंगत निखारने का अनोखा तरीका बताने जा रहे है जो न सिर्फ शिशु के लिए लाभ दयाक होगा और उन्हें किसी प्रकार का इन्फेक्शन भी नहीं होगा। वैसे तो बच्चों को तेल की मालिश करी ही जाती है, लेकिन अगर बच्चे का रंग दबा हुआ है, तो बच्चे को गरम तेल की मालिश करें इससे बच्चे का रंग साफ़ हो जाएगा।

इसे भी पढ़िये- प्रेग्नेंसी के दौरान मेकअप से बचे! जानिए

गोरा बच्चा चाहिए अपनाए ये तरीके!

source

इसे भी पढ़िये- रहना है सदा जवान तो रोज खाएं एक कटोरी चावल!

जन्मे बच्चे की त्वचा बहुत नाजुक होती है, इसीलिए बच्चे के शरीर पर किस्से हार्ड बॉडी पैक का इस्तेमाल न करें, बल्कि हल्दी चन्दन और दूध का मिलाएं और उससे बच्चे के शरीर पर स्क्रब करें।चाहे तो आप बच्चे के मुताबिक घर में ही उसके लिए बॉडी स्क्रब बना सकते है, घर में हल्दी, चन्दन, गुलाबजल और बेसन का लेप बनाएं और बच्चे के शरीर पर रगड़े, ये लेप बच्चे की त्वचा के लिए नुकसान दायक नहीं है।बच्चे की नाजुक त्वचा के कारण बॉडी लोाशन देख कर ही लें और स्किन ड्राई होने पर बच्चे को बॉडी लोाशन लगाएं।

No more articles