अब नेत्रहीन माता-पिता भी देख सकेंगे अपना बच्चा। अपने बच्चे को देखने की चाह किस माता-पिता की नही होती। हर कोई गर्भ में पल रहे बच्चे को अपने देखने की चाह रखते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ है या नही। विज्ञान ने एक नई तकनीक शुरू की है जिससे की गर्भ में पल रहे भ्रूण को अब वे माता-पिता भी देख सकेंगे जो नेत्रहीन है। पोलैंड की एक फर्म ने इस तकनीक की शुरूआत की है जिससे की माता-पिता बनने जा रहे नेत्रहीन व्यक्ति भी अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को देखना का अनुभव कर सकेंगे।
आगे पढ़िए-
1 2