गर्मी के मौसम में बालों से की समस्या ज्यादा होने लगती है। गर्मियों के मौसम में बालों का खास ख्याल रखना चाहिए। महिलाएं अपने बालों को लेकर ज्यादा सीरियस रहती हैं। महिलाओं के बाल ज्यादा लंबे और घने होते हैं। इसलिए इनका खास ख्याल रखना जरूरी होता है। बालों को मुलायम और शाइनी रखने के लिए हेयर स्पा और मसाज करवाना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपको हेयर स्पा करवाने के फायदे बताते हैं…
बालों को खूबसूरत और लंबे बाल करने के लिए हेयर स्पा करवाना चाहिए। हेयर स्पा बालों को मज़बूत करता है। ये बालों की जड़ों तक पहुंचकर बालों को मजबूती देता है, साथ ही साथ ये बालों का रुखापन भी खत्म कर देता हैं। हेयर स्पा के दौरान बालों की मसाज करने से रक्त प्रवाह का संचार होता है। ये सिर की त्वचा में होने वाली खुज़ली को रोकता हैं और बढ़ती उम्र की समस्या को कम करता हैं।
हेयर स्पा करने से ना सिर्फ बाल लंबे, घने और सुंदर बनते हैं बल्कि इससे स्ट्रेस भी कम होता है और बालों में जान आती है। आपको बता दें कि एक घंटे की मसाज में हेयर स्पा बालों को मज़बूत और कोमल करता हैं। लेकिन रोजाना हेयर स्पा करवाने से भी बालों का मॉयश्चर और बालों की चमक-दमक खत्म हो जाती है और बालों को भी नुकसान होता हैं। भागदौड़ भरी जिंदगी और काम का प्रेशर ही मानसिक तनाव का मुख्य कारण हैं।
बालों में डेंड्रफ होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे बदलता मौसम, स्ट्रेस, बालों की सही तरीके से देखभाल ना हो पाना या फिर सिर की स्कीन में स्थित डेड सेल्स। लेकिन क्या आप जानते हैं हेयर स्पा बालों की डेंड्रफ को बिल्कुल खत्म कर देता हैं। बालों में हेयर स्पा (मसॉज) करने से माइंड भी रिलैक्स होता है और स्ट्रेस भी दूर होता है।