एेसे करें खराब स्मार्टफोन से डाटा रिकवर। स्मार्टफोन आज हर कोई इस्तेमाल करता है। लोग अपने कॉन्टैक्ट्स, एसएमएस, ईमेल, फोटो-वीडियो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स समेत तमाम महत्वपूर्ण चीजें इसमें सेव करके रखते हैं। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट जाए तो क्या करते हैं आप? फोन से जरुरी डाटा रिकवर करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ये मुश्किल तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब फोन टच स्क्रीन हो। हर किसी ने कभी न कभी इस परेशानी का सामना जरुर किया होगा। इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं कुछ टिप्स जिसके जरिए फोन टूटने पर भी डाटा सुरक्षित किया जा सकता है।
स्क्रीन टूट जाने पर डाटा कैसे करें रिकवर
अगर आपके फोन की स्क्रीन टूटी है लेकिन डिस्पले सही है तो ये तरीका अपनाया जा सकता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आपको यूएसबी ओटीजी (ऑन द गो) और माउज की जरुरत होगी। इसके लिए आपको गूगल पर जाकर ये पता करना होगा कि आपका फोन ओटीजी को सपोर्ट करता है या नहीं। अगर आपका फोन ओटीजी सपोर्ट करता है तो इसमें ओटीजी केबल लगाएं और फिर केबल के दूसरे पोर्ट में माउस की यूएसबी लीड कनेक्ट करें। माउज कनेक्ट होते ही आप फोन का पैटर्न लॉक या पासवर्ड खोल पाने में सक्षम होंगे। जैसे ही आपका फोन अनलॉक हो जाए आप फोन को पीसी से कनेक्ट करें और सारा डाटा कॉपी कर लें।
आगे पढ़िए-