एेसे करें खराब स्मार्टफोन से डाटा रिकवर

स्क्रीन ही बंद हो जाए तो कैसे करें डाटा रिकवर

इसके लिए आपको वीएनसी प्रोग्राम की जरूरत पड़ सकती है। बाजार में ऐसे कई प्रोग्राम मौजूद हैं। प्रोग्राम डाउनलोड करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि वो सेफ और फ्री है। यह वीएनसी प्रोग्राम आपके स्मार्टफोन के एंड्रायड इंटरफेस को पीसी में भेज देते हैं ताकि आप इसे पीसी से कंट्रोल कर पाएं। ध्यान रहे कि इस प्रोसेस से पहले आपको अपने पीसी और एंड्रायड डिवाइस में प्रोग्राम को डाउनलोड करना होगा।

एयरड्रॉयड से कैसे करें फाइल रिकवर

एयरड्रॉयड नाम का सॉफ्टवेयर आपके स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर देता है। आप इसे वेब इंटरफेस या कंप्यूटर एप्लीकेशन के जरिए यूज कर सकते हैं। इसे केवल आपको अपने पीसी और एंड्रायड डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा। अकाउंट के जरिए आप दोनों डिवाइस से कनेक्ट हो जाएंगे जिसके बाद आपको फाइल ट्रांसफर, बैकअप या एप अनइंस्टॉलिंग जैसे कई आइकन दिखाई देंगे। यहां से आप डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

1 2
No more articles