पति रोजाना रात को लेट आ रहे हैं तो आजमाएं ये टिप्स। आज की मॉडर्न बीवी घर और बाहर दोनों जगहों पर काम कर अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हैं इसके बदले वह पति से प्रेम और साथ दोनों की उम्मीद रखती है लेकिन रिश्ते में दूरियां तब आने लगती हैं जब पति उसे नजरअंदाज करना शुरू कर देता है। अगर ऐसा ही कुछ आपके साथ भी हो रहा है तो पति से शिकायत करने या लड़ने के बजाय समझदारी से काम लें व आजमाएं ये टिप्स

1. सहीं वजह का पता लगाएं

अगर आपका पार्टनर रोज देर से आता है तो उससे चीखकर बात करने के बजाए धीरज रखें। उन्हें चेंज करने दें और जब वो रीलैक्स नजर आएं तो उनसे उनके रोजाना देर से आने का कारण पूछें। सही कारण पता चल जाने पर आप भी चैन की सांस ले पाएंगी।

2. सही तरीके से करें सवाल

अपनी बात को सही तरीके से रखना आना एक बहुत बड़ी कला है। कई बार हम सही सवाल भी ऐसे अंदाज में पूछ बैठते हैं, जिससे सामने वाले को बुरा लग जाता है। ऐसे में अपनी बात को और अपने सवालों को सही तरीके से रखें।

3. ना माने तो सिखाए सबक

अगर आपके बार-बार कहने के बावजूद या फिर समझाने के बाद भी आपके पति इस आदत को छोड़ नहीं रहा है तो उसे सबक सिखाना जरूरी है। इसके लिए आप अपनी अचछी दोस्त या घर के बड़ो से सलाह भी ले सकते हैं ।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles