चेन्‍नई: चाइल्‍ड पॉर्नोग्राफी वेबसाइट चलाने और अवैध और अश्‍लील कंटेंट को देखने के लिए मेंबरशिप के नाम पर बड़ी रकम की वसूली करने मामले में एक दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि साइबर क्राइम सेल को ऐसे दो वेबसाइटों का पता चला जहां बच्‍चों की अश्‍लील कंटेंट फोटोज व वीडियोज डिस्‍प्‍ले किए जा रहे थे।इस सूचना से यह भी पता चला कि चेन्‍नई निवासी पति-पत्नी इन वेबसाइट्स को चला रहे हैं।जब जांच की गई तो इससे पता चला कि सिद्धत्‍था वेलू और उसकी पत्‍नी प्रिसिलिया माग्रेट धनराज इन वेबसाइट्स से जुड़े हैं और इनके ईमेल आईडी इससे जुड़ा पाया गया। इनमें से एक वेबसाइट की सदस्‍यता के लिए बेंगलुरु के एक बैंक में सिद्धत्‍था वेलु के अकाउंट में लगभग इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी एक्‍ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया गया और दंपत्ति के शोलिंगानाल्‍लुर स्‍थित आवास पर खोजबीन हुई। इन दो चाइल्‍ड पॉर्न वेबसाइट्स से संबंधित सभी सबूत दंपत्ति को दोषी साबित कर रहे हैं।

No more articles