गुस्साये वेटर ने ग्राहक पर उड़ेला खौलता पानी , चीन में एक पूर्व हॉट पॉट वेटर को दो साल की सजा हुई है। इस वेटर ने गुस्से में आकर एक महिला कस्टमर पर खौलता हुआ पानी डाल दिया था। इस महिला ने इस वेटर की सर्विस को लेकर शिकायत की थी जिसके बाद वह गुस्से में था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो चुका है।
यह घटना उस रात हुई जब कस्टमर लिन अपने परिवार के साथ ‘मि. हॉट पॉट’ में डिनर ले रही थी जहां जू काम करता था। 29 साल की महिला का वेटर से हॉट पॉट में रखे पानी की मात्रा को लेकर बहस हो गई। हॉट पॉट एक लोकप्रिय चीनी डिश है जहां उबलते पानी में फूड को बनाया जाता है। बहस के बाद लिन ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में लिख दिया जिससे वेटर को गुस्सा आ गया। वेटर ने उससे वह ब्लॉग डिलीट करने को कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। उसके बाद जू किचन में गया और प्लास्टिक टच में खौलता हुआ पानी भरकर ले आया। इस वेटर ने कंटेनर से भर खौलता पानी लिन के सिर और शरीर पर डाल दिया। उसने पानी ही नहीं डाला बल्कि उसे खींचकर कुर्सी से नीचे गिरा दिया।