30 लाख डेबिड कार्ड खतरे में, रहें सावधान , एक खाते में सेंधमारी के बाद भले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने करीब 6 लाख खाताधारकों के एटीएम ब्लॉक कर दिए हो, लेकिन इसने दूसरे बैंक कस्टमर से साथ भी फ्रॉड होने की आशंका को तेज कर दिया है, जिसका सीधा असर देश के 30 लाख डेबिट कार्ड पर दिख सकता है। देशभर में अलग-अलग बैंकों के 30 लाख डेबिट कार्ड्स के पिन नंबर और अन्य जानकारियां चोरी हो चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक ये सभी कार्ड्स ऐसे एटीएम पर इस्तेमाल किए गए हैं जहां से मालवेयर के जरिए सूचनाएं चोरी हो रही हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह देश के वित्तीय आंकडों की सबसे बड़ी सेंधमारी है। इस सेंधमारी से सबसे ज्यादा एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और ऐक्सिस बैंक के खाताधारकों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है।