90 के दशक की ये फीमेल एंकर्स जिन्हे देखकर याद आएगा पुराना दौर , आपको याद है जब केबल टीवी शुरू हुआ था तब तरह-तरह के प्रोग्राम टीवी पर आते थे. उनमे से एक शो था ‘अंताक्षरी’। जिसने 90 के दशक में परिवार के सदस्यों को एक बार फिर से एकसाथ बैठकर अंताक्षरी खेलना सिखा दिया था। जैसे ही ये शो शुरू होता था सब लोग टीवी के सामने बैठ जाते थे। शो देखते-देखते सब उसमें इतना खो जाते थे कि अगर कोई टीम गाना नहीं गा पाती थी, तो आप खुद उसको गाना बताने की कोशिश करते थे। जी हां, हम उसी अंताक्षरी की बात कर रहे हैं।
जिसमें अनु कपूर के साथ पल्लवी जोशी, रेणुका शहाणे दुर्गा जसराज और राजेश्वरी सचदेव संचालन करती थी। 90 के दशक में इस शो ने बहुत धमाल मचाया था। वैसे अनु कपूर तो आजकल भी किसी न किसी फिल्म या शो में दिख भी जाते हैं।