हमारे देश के लोग बहुत ज्यादा भावुक और संवदेनशील हैं। ऐसे में ये लोग किसी भी अपना सरताज बना लेते हैं या फिर जल्दी ही किसी को भूला देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपूर में सामने आया है। जहां बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने उन्हें पहलवानों का ‘भगवान’ बना दिया है। कानपुर के चंदू अखाड़ा के पहलवानों को सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में उनकी पहलवान की भूमिका इतनी भा गई है कि इन पहलवानों ने उन्हें न केवल अपना उस्ताद बल्कि ‘भगवान’ ही मान लिया है।
wrestlers-salman-sultan
कानपुर के इस चंदू अखाड़े में हर दिन सलमान खान की तस्वीर के आगे आरती की जाती है और भगवान मानकर पहलवान उनका आशीर्वाद लेते हैं और फिर जमकर कसरत करते हैं। गौरतलब है कि सलमान खान ने फिल्म ‘सुल्तान’ में पहलवान की भूमिका निभाई है। सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है पर आश्चर्यजनक रूप से इस फिल्म में पहलवान का किरदार निभाकर सलमान खान पहलवानों के ‘भगवान’ बन गए हैं।

No more articles