अभिनेता शाइनी आहूजा ने फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में नौकरानी का नाम शाइनी होने पर एतराज जातते हुए फिल्म की निर्माता एकता कपूर को लीगल नोटिस भेजा है। शाइनी के अनुसार फिल्म मे नौकरानी का शाइनी नाम होना, उन पर चल रहे रेप केस मे मुश्किलें पैदा कर सकता है। और इसी डर से उन्होने एकता कपूर और फिल्म के डायरेक्टर इन्द्र कुमार को ये नोटिस भेजा है।

shiney-ahuja

सूत्रो के अनुसार, शाइनी ने नोटिस मे बालाजी टेलीफ़िल्म्स को उनसे माफी मांगने और फिल्म मे से शाइनी नाम को पूरी तरहे से हटाने की मांग की है। शाइनी के वकील की माने तो “केस के इस मोड़ पर फिल्म के प्रोड्यूसर्स की तरफ से इस तरह शाइनी नाम इस्तेमाल करना एक आपराधिक अवमानना है और इसे कन्टेम्ट ऑफ कोर्ट एक्ट 1971 के सेक्शन 2(c) में डिफाइन भी किया गया है।”

आपको पता होगा की 2009 में शाइनी आहूजा पर नौकरानी से रेप का आरोप लगा था और इस मामले में 2011 में ट्रायल कोर्ट ने शाइनी को साढ़े 7 साल की सजा भी सुनाई थी। और फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ मे भी आफताब, रितेश और विवेक अपनी नौकरानी से फ़्लर्ट करते हुए नज़र आ रहे हैं।

No more articles