टीवी रिमोट चुराने के आरोप में इस शख्स को मिली

टीवी रिमोट चुराने के आरोप में इस शख्स को मिली 22 साल की सजा, अमेरिका में एक शख्स को जो सजा मिली वो चौंकाने वाली थी। एरिक नाम के शख्स को टीवी रिमोट चुराने के आरोप में 22 साल जेल की सजा सुनाई गई, अब आप भी सोच रहे होगे की सिर्फ एक टीवी रिमोट को चुराने पर 22 साल की जेल। एक रिपोर्ट के मुताबिक एरिक एक आदतन अपराधी है और वह पहले भी कई बार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

कानून के मुताबिक चोरी के आरोप में एरिक को 30 साल की सजा सुनाई जा सकती थी। यह पहला मौका नहीं था, जब एरिक ने टीवी या रिमोट चुराया हो। वकील के मुताबिक इसके पहले भी वह कई अपार्टमेंट से टीवी का रिमोट चुरा चुका है।

लेकिन वो हर बार पुलिस की गिरफ्त से बच जाता था। बता दें कि, अमेरिकी के व्हीटन शहर में यूनिवर्सल टीवी रिमोट चुराने के आरोप में कोर्ट ने एरिक ब्रेमवेल को 22 साल जेल की सजा सुनाई।

1 2
No more articles