इस गुड़िया के अंदर रहती है खौफ़नाक चूड़ेल। जी हां इस गुड़िया के अंदर रहती है एक खतरनाक आत्मा।
मेक्सिको शहर के पास मौजूद ये द्वीप है जहां हर साल हज़ारों-लाखों पर्यटक इसके नज़ारे को देखने नहीं बल्कि यहां की हवा में मौजूद डर को महसूस करने आते हैं।
पेड़ों से लटकती हज़ारों डरावनी डॉल्स आपके दिल में डर बन कर बैठ सकती हैं। मेक्सिको शहर से लगभग 2 घंटे नहर के रास्ते यात्रा करने के बाद लोग इस जगह पर पहुंचते हैं। कहा जाता है कि यहां सालों पहले एक बच्ची डूब कर मर गई थी, जिसकी आत्मा आज भी वहां भटकती है। पेड़ पर गुड़िया बांधकर उसकी आत्मा को दूर रखने का टोटका यहां के निवासीयों ने किया था।
यहां के निवासीयों का कहना है कि उन्हे आज भी यहां बच्ची के चीखने की आवाज़ सुनाई देती है। लोगों की इस जगह को देखने की जिज्ञासा को देखते हुए इस जगह को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
अब यहां हज़ारों लोग इस जगह को देखने और डर को महसूस करने आते हैं। इस इलाके को 1987 में यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल घोषित कर दिया गया है। सालों से यहां के पेड़ों और तारों पर लटकी गुड़िया बदलते मौसम के साथ और खौफनाक हो चुकी हैं।