पाकिस्तान के लाहौर शहर से फ्लाइट में एक शख्स के रोने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सवार शख्स को रोता देखकर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल पाकिस्तान के रहने वाले इरफान हाकीम अली को फ्लाइट के उड़ान भरते ही अपनी पत्नी की इस कदर याद आई की उन्होंने बहुत तेज तेज रोना शुरू कर दिया।

इस घटना की खबर पाकिस्तानी टीवी चैनल 24 न्यूज पर प्रसारित की गई। टीवी चैनल के इस वीडियो को इशाक मोहब्बत इमान के फेसबुक पेज से 23 मार्च को शेयर किया गया है। इस वीडियो को काफी संख्या में शेयर भी किया जा रहा है। 24 न्यूज चैनल के इस वीडियो की माने तो पत्नी के इश्क में दीवाने इस शख्स का नाम इरफान हाकीम अली है। हाल ही में उसकी शादी हुई है और वह अपनी नई नवेली दुल्हन से अलग नहीं होना चाहता था। घर वाले उसे नौकरी के लिए सऊदी अरब भेज रहे थे। वह लाहौर से शाहीन एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठा था। फ्लाइट उड़ान भरकर काफी दूर निकल चुकी थी। तभी उसे अपनी पत्नी की याद आ गई। वह अपनी पत्नी से अलग नहीं होना चाहता था। तभी उसने फ्लाइट को दोबारा लाहौर एयरपोर्ट पर उतारने के लिए बहाना ढूंढ लिया।

हाकीम अली अपनी सीट से ऊठकर खड़ा हो गया और जोर-जोर से रोने लगा। जब फ्लाइट के कर्मचारियों ने उससे रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है, इसलिए उसका दोबारा वहां लौटना बेहद जरूरी है। लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माना। आखिरकार फ्लाइट को आधे रास्ते से लौटकर लाहौर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कर्मचारियों ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी। प्यार का मामला देखकर उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

No more articles