नोटबंदी के बाद चोरों ने बदला चोरी का ट्रेंड , रायपुर में नोटबंदी के बाद राजधानी के अपराध जगत में भी खासा बदलाव देखने को मिल रहा है। चोर सूने मकानों में करेंसी उड़ाने के बजाय अब केवल गाड़ी मोटर चुराने और फिर जेवर साफ करने में फोकस जमा रहे हैं।

हाल के दिनों में दर्ज हुए अपराधिक रिकॉर्ड में स्थिति सामने आई है। चोर गिरोह ने नकदी के बजाय तमाम जगहों से मोटर वाहन गायब किए। यही नहीं, चेन और जेवर लूटने सनसनी फैलाई। नकदी बंद होने के बाद घरों में रखे महंगे सामान पर खतरा मंडरा रहा है। अंजान चेहरों से सतर्क रहने की जरूरत है। 9 नवंबर से देशभर में पुरानी करेंसी बंद होने के बाद नईदुनिया ने थानों में चोरी के मामलों का जायजा लिया। नौ तारीख के बाद से सबसे ज्यादा वाहन चोरी के केस सामने आए।

1 2
No more articles