इसी बीच जब प्रशांत को चोरी के बारे में पता चला तो 30 अक्टूबर को उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि निषाद और उसका दोस्त बंगले के बेडरूम की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। उन्हें पता था कि डॉक्टर आजकर घर पर नहीं हैं। निषाद और उसके दोस्त ने चाय, पोहा बनाया
तफतीश के बाद पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने डॉक्टर का बैंक अकाउंट और पासवर्ड भी चुरा लिया था। हालांकि उन्होंने अब तक उसका इस्तेमाल नहीं किया था। इस बंगले में कोई सीसीटीवी कैमरा या सिक्यॉरिटी नहीं थी। चोरों ने लाइट भी नहीं जलाई थी। बगल वाली बिल्डिंग से उनकी गतिविध देखी गई थी।
1 2