मुंबई के वसई इलाके में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल दो चोर चोरी करने के मक़सद से एक डॉक्टर के खाली बंगले में घुस गए और बंगला खाली पाकर वे दो दिन तक वहीं रहे। लेकिन दो दिन बाद जब पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ तो उन्होने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 64 वर्षीय डॉ. प्रशांत वसई स्थित अपने बंगले में रहते हैं। पिछले 6 अक्टूबर से वे किसी काम से बाहर गए हुए थे। प्रशांत के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को उन्होंने बंगले में संदिग्ध गतिविधियां देखी हैं। पुलिस बंगले में आई और राजकुमार निषाद नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका एक साथी वहां से फरार हो गया। निषाद को बिना अधिकार के चुपचाप घर में घुसने और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

1 2
No more articles