क्राइम ब्रांच की एक टीम दो दिन से दिल्ली और नोएडा में डेरा जमाए हुए थी। मंगलवार रात नोएडा के सेक्टर 47 में एक फ्लैट से क्राइम ब्रांच की टीम ने निकिता को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार सुबह उसे लेकर टीम ग्वालियर पहुंची और उसे कोर्ट में पेश कर 9 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है।
निकिता और राहुल ने पुलिस के सामने वारदात करना कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि जो फोटो नेताओं के साथ वह दिखाते थे, वे असली होते थे। उनके किसी बड़े नेता से संबंध नहीं थे, लेकिन बड़े कार्यक्रमों में शामिल होकर भीड़ में वह उनके साथ फोटो खिंचा लेते थे।
कुछ समय पहले दतिया निवासी रवि राजपूत ने शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उसे और उसके 7 से 8 रिश्तेदारों को रेलवे व ओएनजीसी जैसे देश के बड़े संस्थानों में नौकरी दिलाने के नाम पर 74 लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने यह भी बताया था कि नोएडा में एक दफ्तर में उनसे फॉर्म भरवाकर पूरी जानकारी ली गई थी।