एंड्रॉयड डिवाइस में भूल कर भी ना करें एंटी वायरस इन्स्टॉल , जंक फाइलें को डिलीट करने और स्मार्टफोन की स्पीड, स्टोरेज व परफॉर्मेंस बढ़ाने यदि आप भी क्लीनिंग ऐप पर भरोसा करते हैं तो आपके लिए ये खबर जरूर पढ़िए। टेक्नोलॉजी जगत की नामी वेबसाइट एंड्रॉयडपिट डॉट कॉम ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि ये थर्ड पार्टी एप्लीकेशन फोन को हल्का करने के बजाय डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती हैं। वेबसाइट ने इन एप्लीकेशन को स्मार्टफोन से तुंरत डिलीट करने की बात तक कही है।
क्लीन मास्टर जैसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भरोसेमंद ऐप नहीं है। यह ऐप कैचे फाइल को डिलीट कर फोन की परफॉर्मेंस को सुधारती है। हालांकि फोन में इसका कोई खास महत्व नहीं होता। कई बार तो खुद क्लीन मास्टर जैसे एप्लीकेशन फोन में कैचे फाइल्स को तेजी से बनाते हैं। यूजर चाहें तो फोन में मौजूद कैचे फाइल को मैनुअली भी डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फोन की सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मनचाहे एप को सिलेक्ट कर कैचे डिलीट कर दें। इससे आपकी इंटरनल मेमोरी और बैटरी दोनों सुरक्षित रहेंगी।
एप स्टोर पर कई थर्ड पार्टी रैम बूस्टर एप्लीकेशन उपलब्ध हैं। ये एप्लीकेशन रैम को नियंत्रित करने की बजाए डिवाइस की इंटरनल मेमोरी और बैटरी लाइफ को नुकसान पहुंचाते हैं। ये ऐप पूरी तरह बंद होने के बाद भी बैकग्राउंड में चलते हैं जिससे फोन की स्पीड पर फर्क पड़ता है। यूजर शायद इस बात को नहीं जानते कि एंड्रॉयड डिवाइस में रैम ऑटोमेटिकली मैनेज होती है।