ये महिला बनाती थी बेरोज़गार लड़कों को शिकार, फिर करती थी ऐसा काम , मंत्रियों और नेताओं के साथ अपने फोटो दिखाकर बेरोजगारों को ठगने वाली जालसाज निकिता निगम और उसके पति राहुल निगम को ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने नोएडा से हिरासत में लिया है। निकिता रेलवे व ओएनजीसी में नौकरी दिलाने का दावा करती थी।
यह मामला सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंपी गई थी। जांच शुरू करने के बाद ही पुलिस ने इस मामले में कोलकाता से वीरेन्द्र रावत को गिरफ्तार किया था। जिसने वारदात कबूल करने के साथ ही गिरोह का मास्टर माइंड नोएडा निवासी निकिता निगम और उसके पति राहुल निगम को बताया। काफी समय से इनकी तलाश में जिले की पुलिस लगी थी।
निकिता पहले नोएडा दफ्तर में लोगों को अपने जाल में फंसाती थी, उसके बाद उनको कोलकाता में अपने पति के पास ट्रेनिंग के लिए भेज देती थी। रेलवे में नौकरी के नाम पर 74 लाख रुपए की ठगी की शिकायत क्राइम ब्रांच के पास आई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच ने की है।