पत्नी से वो मज़ा नहीं मिलता था जो मिलता था गर्लफ्रैंड से, बस इसीलिए मामले में…. , ‘मैडम यह पहली बार घर उसे लेकर आए, तो बोले मेरी बहन है। मैंने सोचा! चलो इनकी कोई बहन नहीं है। एक बहन मिल गई। उसके बाद तो सबकुछ बदल गया। रात-रातभर फोन पर बात करना। घर देरी से आना। पूछने पर कहते- काम में फंसा हूं। फिर मेरी बहन ने इन्हें उस कथित बहन के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। पैर पकड़ने पर हमने इन्हें माफ कर दिया, लेकिन अब दोबारा उनकी वही हरकतें शुरू हो गई हैं। मैडम मेरे दो बच्चे हैं। मैं तो अब भी इनके साथ रहने को तैयार हूं, लेकिन इनसे कहो कि वे उसे फोन पर मेरे सामने साफतौर पर कह दें कि उससे कोई मतलब नहीं रखेंगे। अब दोबारा वह इन्हें फोन न करें।’
थाने में पत्नी के आरोपों को झेल रहा पति एक ही बात करता रहा कि मेरा अब उससे कोई संबंध नहीं है। वह अपनी पत्नी के कहे अनुसार ही चलेगा लेकिन, पति की हरकतें देख उन्होंने दोनों को परामर्श के लिए काउंसलर के पास भेज दिया।
‘पति-पत्नी और वो’ का यह रोचक मामला सोमवार को भोपाल के महिला थाने में आया तो थाना प्रभारी शिखा बैस ने महिला की पूरी बात सुनने के बाद पति को समझाइश देते हुए कहा -‘एक साथ दो नाव में सवार क्यों हो रहे हो? इससे न तो तुम्हारा और न ही उसका भला होगा? तुम्हारी हरकतों के कारण दो नहीं कई परिवार टूटे जाएंगे। तुम्हारे बच्चों का क्या होगा? क्या कभी तुमने सोचा है? तुम भी जानते हो कि तुम दूसरी शादी नहीं कर सकते हो? भलाई इसी में है कि पत्नी को भरोसा दिलाओ कि आगे से ऐसा कुछ नहीं करोगे, जिससे घर में तनाव पैदा हो। पत्नी और परिजनों के सामने मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन कर महिला को फोन करो। उसे साफतौर पर कह दो कि तुम्हारा उसके साथ कोई संबंध नहीं है। वह अब तुम्हें फोन न करे।’