पान वाले के खाते में डाल दिए 10 करोड़ , झारखंड में गांडेय प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित एसबीआइ की शाखा के एक खाताधारी पान दुकानदार पप्पू कुमार तिवारी के अकाउंट में 26 अक्टूबर को करीब 10 करोड़ रुपए जमा होने की खबर से क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया है। इसकी जानकारी उसे तब हुई जब वह एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया।
पप्पू ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपनी पान दुकान के सामान की खरीदारी के लिए राशि की निकासी को लेकर एटीएम में गया, लेकिन पैसा निकालने के क्रम में एटीएम ने अनसफिसिएंट बैलेंस बताया। इसके बाद उसने अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट निकाला जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। उसके खाते में माइनस 10 करोड़ रुपए के लगभग राशि जमा दिख रही थी। जानकारी के लिए गुरुवार सुबह वह एसबीआइ शाखा पहुंचा। चीफ मैनेजर संजय घोष ने बताया कि साइबर क्राइम करनेवालों ने पप्पू तिवारी के खाते में यह रकम डाली है।