पैसे देने के लिए बैंक खुद गया अस्पताल , एक तरफ जहां देश के अलग-अलग क्षेत्रों में नोटबंदी के कारण इलाज नहीं होने से मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर खंडवा में एक मरीज के इलाज के लिए बैंक ही अस्पताल पहुंच गया। बैंक अधिकारियों ने ऑपरेशन से पहले मरीज को 24 हजार रुपए सौंपे।

बाहेती कॉलोनी निवासी निर्मलाबाई शुक्रवार को तीन पुलिया क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में पहुंची। महिला ने बैंक मैनेजर प्रदीप यादव को बताया कि पति छगनलाल का खाता इसी बैंक में है। वे गुरुवार को पानी भरते समय गिर गए थे। कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं। इलाज के लिए करीब 40 हजार रुपए की आवश्यकता पड़ रही है। बैंक ने आरबीआई के नियमों का हवाला देते हुए इतनी राशि देने से इनकार कर दिया। हालांकि एक बार में 24 हजार रुपए देने पर सहमति जताई लेकिन आहरण पर्ची पर खाताधारक के हस्ताक्षर होना आवश्यक थे। ऐसे में बैंक मैनेजर प्रदीप यादव व मार्केटिंग हेड संतोष शर्मा ने नर्सिंग होम जाकर मरीज को रुपए देने का निर्णय लिया।

1 2
No more articles