पहली पीड़ित महिला के मामले में पुलिस कुछ कार्रवाई कर पाती तब तक इसी पीड़ित महिला की साथी ग्वालियर में ही तैनात दूसरी महिला कांस्टेबल भी चौकी आ गई और उसने भी आरोप लगाया कि ग्वालियर में ही इनके साथ तैनात सिपाही सतेंद्र ने उसके साथ रेप किया है। इसकी मदद उसके साथ ही तैनात इस महिला कांस्टेबल ने की है एक साथ दोनों तरफ से रेप की तहरीर मिलने पर चौकी प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा सकते में आ गए। मामला पुलिसकर्मियों से जुड़ा होने के चलते उन्होंने पहले तो समझाना चाहा लेकिन दोनों के अड़े रहने के चलते दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों का मेडिकल करा मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर जब हमने दोनों महिला सिपाहियों से मामले की जानकारी करनी चाही तो दोनों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। दूसरी महिला कॉन्स्टेबल ने कैमरे पर आये बिना बताया कि सिपाही सत्येंद्र जो कि मथुरा का ही रहने वाला है और दूर की रिश्तेदारी में मामा लगता है। वह उस पर पिछले कुछ समय से शादी के लिए दबाव बना रहा है। अब उसकी शादी जब 16 नवम्बर को होने वाली है तो उसने दबाव बनाने के लिए उसकी साथी महिला पुलिसकर्मी को यहां भेजकर उसके भाई और मामा के खिलाफ यह साजिशन मामला दर्ज कर दिया है। ताकि मैं दबाब में आकर उससे शादी कर लूं। साथ ही उसने इस बात का भी दावा किया कि सत्येंद्र की शिकायत उसने पूर्व में रेलवे एसपी से भी की।