तीन छात्रों ने एक छात्रा को ऐसी जगह पकड़ा कि…. , भोपाल के पीपुल्स विवि में एमबीबीएस कर रही छात्रा ने सहपाठियों द्वारा रैगिंग लिए जाने की शिकायत की है। उसने शिकायत में कहा है कि उसे तीन छात्रों ने हाथ पकड़कर रोका और बदतमीजी की। उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई।

छात्रा एमबीबीएस तृतीय वर्ष में पढ़ती है। एंटी रैगिंग कमेटी की वेबसाइट में की गई शिकायत में उसने कहा कि तीनों छात्रों ने कार से उसका रास्ता रोका और उसका हाथ पकड़ा। गलत तरीके से छूने लगे और फिर अपशब्द कहने लगे। पीपुल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. वीके पंड्या का कहना है कि यह रैगिंग का मामला नहीं है। रैगिंग तो सीनियर जूनियर्स की लेते हैं। यह एक ही कक्षा में आपसी विवाद का मामला है।

1 2
No more articles