ये वाला काम ये करते हैं खुले आम, दम है किसी में जो रोक सके , खुले में शौच मुक्त घोषित ग्वालियर के सर्वे के लिए आई क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) टीम ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों का निरीक्षण किया।

यहां कुछ स्थानों को छोड़कर अन्य सभी लोगों के घर निजी शौचालय बने मिले। शौचालय होने के बाद भी गांव के कुछ बुजुर्गों ने स्वीकार किया कि वह घर में शौचालय होने के बाद भी खुले में ही शौच के लिए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के वार्ड 61 से 66 में क्यूआईसी टीम सदस्यों ने निरीक्षण के दौरान लोगों से यह पूछा कि वह शौच के लिए कहां जाते हैं। युवा व महिलाओं का कहना था कि वह टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं।

1 2
No more articles