लड़की की ये हरकत मां को नहीं थी पसंद, उसके बाद उसने किया वो काम जो…, अपने ही परिजन और रिश्तेदारों द्वारा मारपीट के बाद सोनम (बदला हुआ नाम) गहरे अवसाद का शिकार है। दो दिन बीत गए, लेकिन वह न तो किसी से मिल रही है न ही किसी से बातचीत कर रही है। घटना के बाद से ही सोनम के मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पर्स और सभी आईडी कार्ड गायब हैं। घटना के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर ने सोनम का मोबाइल फोन और पर्स पर हाथ साफ कर दिया।
सोनम के मुताबिक उसे किसी का फोन नंबर तक नहीं मालूम, जिससे फोन व पर्स के बारे में पूछ सके। न ही उसे यह याद है कि विवाद के दौरान उसका फोन गिर गया था या किसी ने छीन लिया था। कलेक्ट्रेट में हुए विवाद के दौरान हुए घटनाक्रम को याद कर वह बदनामी होने के डर से बार-बार सुबकने लगती है। सगी मां और मौसी के व्यवहार से सोनम के मन पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस कारण अब तक मोबाइल, एटीएम और पर्स चोरी की एफआईआर तक नहीं लिखाई है। युवती अपने परिजनों पर मारपीट के मामले में भी शिकायत को लेकर भी फैसला नहीं ले पा रही है।