सूचना पर नायब तहसीलदार बिलग्राम अमर कांत व थानाध्यक्ष जटा शंकर ¨सह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने पिता सुशील की तहरीर पर पति सूरज, ससुर रामखेलावन, सास मीना, देवर आदर्श उर्फ छोटू के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
समुखा निवासी सूरज की पत्नी नीलू (22) का शव फांसी पर लटके होने की सूचना विवाहिता के पिता सुशील निवासी समसापुर थाना कछौना को बुधवार की देर रात मोबाइल फोन से दी गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों को नीलू का शव कच्ची कोठरी में एक चारपाई पर पड़ा मिला। उधर दामाद सूरज ने नीलू के फांसी लगाने की बात कही थी। नीलू की मां रेशमा का कहना है कि दहेज की खातिर आए दिन पति सूरज मारता पीटता था, जिसकी शिकायत वह अपने माता-पिता से करती थी।
1 2