क्यों मनाते हैं धनतेरस का त्यौहार, जानिए वजह

क्यों मनाते हैं धनतेरस का त्यौहार,

क्यों मनाते हैं धनतेरस का त्यौहार, जानिए वजह। भारत में त्यौहार की वजह से रौनक लग गई है । दीपावली तो हर कोई धूमधाम से मनाता है लेकिन इसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है । धनतेरस पर हर कोई घर में कुछ ना कुछ तो नया सामान लाता है । लेकिन क्या आपको पता है कि धनतेरस क्यो मानते है और धनतेरस की शुरुआत कैसे हुई थी ? जानिए हमारी इस खबर से क्यो शुरु हुआ धनतेरस मनाना । एक समय भगवान विष्णु मृत्युलोक में विचरण करने के लिए आ रहे थे तब लक्ष्मीजी ने भी उनसे साथ चलने का आग्रह किया । तब विष्णु जी ने कहा कि यदि मैं जो बात कहूं तुम अगर वैसा ही मानो तो फिर चलो ।

तब लक्ष्मीजी और भगवान विष्णु के साथ भूमंडल पर आ गईं । कुछ देर बाद एक जगह पर पहुंच कर भगवान विष्णु ने लक्ष्मीजी से कहा कि जब तक मैं न आऊं तुम यहां ठहरो । मैं दक्षिण दिशा की ओर जा रहा हूं, तुम उधर मत आना । विष्णुजी के जाने पर लक्ष्मी के मन में कौतुहल जागा कि आखिर दक्षिण दिशा में ऐसा क्या रहस्य है, जो मुझे मना किया गया है और भगवान स्वयं चले गए । लक्ष्मीजी से रहा न गया और जैसे ही भगवान आगे बढ़े लक्ष्मी भी पीछे-पीछे चल दी और कुछ ही आगे जाने पर उन्हें सरसों का एक खेत दिखाई दिया जिसमें खूब फूल लगे थे ।

आगे पढ़िए-

1 2 3
No more articles