अमेरिकी चुनावों में इस्तेमाल होने वाले इन शब्दों का क्या है मतलब, जानिए

अमेरिकी चुनावों में इस्तेमाल होने वाले इन शब्दों का क्या है मतलब, जानिए

अमेरिकी चुनावों में इस्तेमाल होने वाले इन शब्दों का क्या है मतलब, जानिए , इस वक़्त अमरीका में चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है। पूरी दुनिया की निगाहें इस चुनाव पर लगी हैं। इंटरनेट पर, टीवी पर, अख़बारों में लगातार अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की ख़बरें आ रही हैं। कई बार आपको इन ख़बरों की कुछ बातें, कुछ चीज़ें या कुछ लफ़्ज़ समझ नहीं आते होंगे। आप उलझ जाते होंगे कि आख़िर ये है क्या? तो चलिए सबसे पहले हम आपको अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के कुछ चर्चित शब्दों से रूबरू कराते हैं

बैलेंसिंग द टिकट (उम्मीदवार का तालमेल)-अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार अपना ”रनिंग मेट” यानी उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करता है। दोनों का चुनाव साथ होता है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार अक्सर अपने साथ उप-राष्ट्रपति पद का जो उम्मीदवार या ”रनिंग मेट” चुनता है, वो ऐसा व्यक्ति होता है जो राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की कमियों को पूरा करे।

1 2 3 4
No more articles