तो इसलिए शादीशुदा महिला सिंदूर से ही भरती है अपनी मांग, आज हमारे देश में बहुत सी परंपरा ऐसी है जो सदियों से चली आ रही है, जिसके कारण आज तक ऐसे रीति रिवाज चले आ रहें हैं। कुछ रीति रिवाज को लोग अंधविश्वास का नाम दे देतें हैं लेकिन हर परंपरा के पीछे कोई न कोई सांईटिफिक तथ्य जरूर छिपा होता है।
पुराने जमाने के लोग कम पढ़े-लिखे होने के कारण इसे धर्म के साथ जोड़ दिया करते थे। लेकिन आइए आज हम आपको बताते है हर परंपरा या रीति रिवाज के पीछे कोई न कोई सांईटिफिक तथ्य जरूर छिपा होता है।
व्रत और रोजा – हफ्ते में एक दिन भूखे रहने से पाचन क्रिया ठीक रहती है और रमजान के दिनों में सूरज निकलने से पहले और छिपने के बाद खाना खाने से रक्त-चाप और कैलेस्टोल कंट्रोल में रहता है