रंगों में खेलना – बायोलाजिस्च का मानना है कि जब रंग शरीर पर लगते हैं तो त्वचा के रोम छिद्रों में से जाकर रंग शरीर के Ions को मज़बूत करता है।
बाहर जाते समय दही खाना – घर से बाहर जाते समय दही खाने से पाचन शक्ति अच्छी रहती है इसीलिए शुभ काम पर जाने से पहले दही खिलाया जाता है।