इससे सस्ता 4G फोन कहीं नहीं मिलेगा, साथ में दो-दो व्हाट्सअप भी चला सकते हैं , जेन मोबाइल ने नया 4जी हैंडसेट लॉन्च किया है। जेन एडमायर स्वदेश की कीमत 4,990 रुपए है। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाए जा सकते हैं। साथ ही यह फोन हिंदी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलगू और मराठी समेत 22 क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। यह फोन शैंपेन और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
कंपनी का कहना है कि फोन के साथ एक स्क्रीन गार्ड और कवर मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही 6 महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जाएगी। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिससे 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक लैग्वेज लॉक फीचर दिया गया है, जिससे यूजर मुख्य स्क्रीन से भाषा चुन सकते हैं।
इसमें 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल होगा। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्स क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। साथ ही एंड्रायड मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है।फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस और फ्लैश से लैस है। वही, इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।