प्रिग्नेंट महिला के दिमाग में चलती है ये वाली बातें । जब कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके शरीर में कई शारीरिक और मानसिक बदलाव होते हैं और उसके शरीर में कई हार्मोन्स में बदलाव होता है। प्रिग्नेंसी हर महिला के लिए बेहतरीन लम्हा होता है, लेकिन इसके साथ ही महिला अपनी कोख से बच्चा पैदा करने के दौरान शरीर में कई बदलावों से गुजरना पड़ता है। बच्चा पैदा करते समय एक महिला के दिमाग में कई बातें होती हैं, और इसमें से कई प्रश्न बच्चे के जन्म के दौरान अपने स्वास्थ्य के बारे में होते हैं।
महिला चाहती है कि उसके सामान्य प्रसव हो क्योंकि सामान्य डिलीवरी में बच्चा योनिमार्ग से बाहर आता है और इसे ऑपरेशन के बजाय ज्यादा बेहतर माना जाता है। लेकिन कई महिलाओं को इस बात का डर होता है कि सामान्य प्रसव के बाद योनि अपनी कठोरता खो देती है। लेकिन कई डॉक्टर्स के अनुसार योनि को टाइट करने के की एक्सर्साइज़ करके योनि की टाइटनेस वापस से पाया जा सकता है।
1 2